जयपुर। सोडाला क्षेत्र में स्थिति दिव्य ज्योति जागृति संस्थान ने नन्हें नन्हें बच्चों की रैली निकालकर दीपावली पर्व को सामाजिक, आध्यात्मिक व सांस्कृतिक महत्त्व को दोहराते हुए नशा मुक्त,प्रदूषण मुक्त, प्रकृति अनुकूल दिव्य दिवाली मानाने का संदेश दिया।
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान जयपुर शाखा की सयोंजिका साध्वी लोकेशा भारती जी ने बताया कि प्राचीन प्रकृति अनुकूल परम्पराओं के अनुरूप, आश्रम को हजारों दीयों से व रसायन मुक्त, खाद्य- आधारित रंगों व पुष्पों से बनी रंगोलियों से सजाया जायेगा ।
वहीं श्री आशुतोष महाराज जी द्वारा ब्रह्मज्ञान में दीक्षित, अंतर्घट में ईश्वर दर्शन को प्राप्त किए बड़ी संख्या भक्त दीपावली के उपलक्ष्य में आयोजत विशेष संध्या पूजन में शामिल होंगे और सामूहिक रूप से उन्होंने समाज के कल्याण व अध्यात्मिक उत्थान के लिए प्रार्थना करेंगे ।
दीपावली देश भर में सबसे प्रतीक्षित व भव्य रूप से मनाए जाने वाला त्यौहार है जो अपने आप में असत्य पर सत्य की, बुराई पर अच्छाई की व अज्ञानता के अंधकार पर ज्ञान के प्रकाश की विजय का प्रतीक है।