जयपुर। भांकरोटा थाना इलाके में नवजात बच्चे के शव को श्वानों ने खोदकर बाहर निकाल लिया। जो सड़क किनारे कपड़े में लिपटा पड़ा मिला। सूचना मिलने पर भांकरोटा थाना पुलिस ने शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि जन्म के बाद नवजात बच्चे की मौत हो गई थी। परिजनों के उसे गड्ढा खोदकर दफना दिया था है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात परिजनों की तलाश शुरू कर दी है।
हेड कांस्टेबल भंवर कुंदन सिंह ने बताया कि सिकंदरा दौसा निवासी रामकिशन मीणा (27) ने मामला दर्ज करवाया कि वह रिंग रोड सर्विस लाइन के पास वीआरवी प्रॉपर्टी ऑफिस में सुपरवाइजर है। ड्यूटी के दौरान रिंग रोड सर्विस लाइन के पास श्वानों ने गड्ढा खोदकर उसमें दफनाए शव को बाहर निकाल लिया। पास जाकर कुत्तों को भगाकर देखने पर सफेद कपड़े में नवजात बच्चे का शव लिपटा मिला। नवजात बच्चे का शव मिलने पर स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई। पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची।