जयपुर। हरिओम जन सेवा समिति राजस्थान की ओर से मुरलीपुरा स्थित गुलाब पैराडाइज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 175 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्त कम से कम तीन लोगों की जान बचाने में सहायक सिद्ध होता है। रक्तदान को महादान इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि इसका कोई विकल्प नहीं है। रक्त की कमी केवल रक्त से ही पूरी हो सकती है। उन्होंने हरिओम जन सेवा समिति राजस्थान की ओर से चलाए जा रहे निशुल्क भंडारे की भूरि भूरि प्रशंसा की।
हर स्वस्थ व्यक्ति करें रक्तदान
हरिओम जन सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष पंकज गोयल ने रक्तदाताओं एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। इससे दिल की सेहत में सुधार होता है और चेहरे पर चमक आती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। इस अवसर पर रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया। अंबे हॉस्पिटल की ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रहण में सहयोग दिया।
इस मौके पर भाजपा नेता अभिमन्यु सिंह राजवी, लघु उद्योग भारती सरना डूंगर अध्यक्ष सुमेर सिंह शेखावत, महासचिव पवन झालानी, प्रदेश अग्रवाल महासभा अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल, हरिओम जन सेवा समिति के झुंझुनू जिला अध्यक्ष चिरंजीलाल, प्रदेश महासचिव सरदार रणजीत सिंह, जयपुर शहर अध्यक्ष सुरेश जांगिड़, समाजसेवी मुकेश जिंदल, भाजपा नेता दिनेश अमन, जयपुर शहर उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सैनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल, विजय शर्मा, भंवर सिंह राठौड़, पार्षद रणवीर राजावत, नरेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरा, विवेक गुप्ता, समाजसेवी वीरेन्द्र शर्मा, गोपाल शर्मा, महावीर बलदेवा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।