जयपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम के पद पर डॉ. रवि शेखावत ने कार्यग्रहण किया। कार्यालय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने फूल मालाएं पहनाकर और बुके देकर उन्हें शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की।
डॉ. रवि शेखावत ने उपस्थित सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए विभाग में चल रही योजनाओं और कार्यक्रमों के बेहतर ढंग से निष्पादन किए जाने की अपेक्षा जताई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए कार्यालय कर्मियों से सहयोग की अपेक्षा है और इसके लिए आपसी समन्वय बनाए रखकर एकजुटता से कार्य किए जाने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग की फ्लैगशिप योजनाओं को जिले में उत्कृष्ट ढंग से धरातल पर लाया जाएगा और सरकार की मंशा अनुरूप कार्य कर विभाग में नए आयाम स्थापित किए जाएंगे।