जयपुर। राजधानी जयपुर में मेघ पूरी तरीके से मेहरबान हैं। बुधवार देर शाम से बारिश का दौर शुरू हुआ जो गुरुवार दोपहर तक जारी है। गुरुवार सवेरे भी पूरे शहर में काली घटाएं छाई रहीं व बारिश का दौर चला। मौसम विभाग का कहना है बारिश का दौर आगामी चार-पांच दिन तक चलने की संभावना है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सवेरे पूरे जयपुर शहर में मानसूनी घटाएं छाई रहीं। सवेरे से ही गुलाबी नगर में रिमझिम बारिश का दौर चल रहा है। इससे मौसम सुहावना हो गया। बारिश के चलते सवेरे ऑफिस व काम पर जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।