जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत ड्रग्स व शराब माफियाओं के खिलाफ करधनी एवं सांगानेर सदर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित दो तस्करों को पकडा है और उनके पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 02 ग्राम 40 मिलीग्राम, अवैध देशी शराब के 306 पव्वे (लगभग 06 पेटी) बरामद की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि जयपुर शहर में अवैध नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत सीएसटी ने ड्रग्स व शराब माफियाओं के खिलाफ करधनी एवं सांगानेर सदर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए नारायण सिंह उर्फ महेश (24) निवासी मारोठा जिला कुचामन डीडवाना हाल करधनी जयपुर और महिला तस्कर आरती (26) निवासी सांगानेर सदर जिला जयपुर दक्षिण को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 02 ग्राम 40 मिलीग्राम, अवैध देशी शराब के 306 पव्वे (लगभग 06 पेटी) जब्त की है। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ और शराब की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।