जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत मानसरोवर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले रामदयाल चौधरी एवं राकेश नायक को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से 84 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक, बिक्री की राशि 2000 रुपये एवं परिवहन में प्रयुक्त 01 दुपहिया वाहन बरामद किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने मानसरोवर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले तस्कर रामदयाल चौधरी निवासी पचेवर जिला टोंक हाल मानसरोवर जयपुर और राकेश नायक निवासी पचेवर जिला टोंक हाल मानसरोवर जयपुर को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 84 ग्राम, बिक्री की राशि 2000 रुपये एवं परिवहन में प्रयुक्त 01 दुपहिया वाहन जब्त किया है।
गिरफ्तार आरोपी रामदयाल चौधरी एवं राकेश नायक एक ही गांव के रहने वाले हैं एवं जयपुर में भी एक ही मकान में किराए से साथ-साथ रहते है। आरोपित इन्ट्राग्राम आईडी पर काॅल कर अमित शर्मा निवासी सुमेर नगर विस्तार मांग्यावास जयपुर से स्मैक खरीद कर लाना बताया है जिसके छोटे-छोटे टोकन बनाकर डिमाण्ड के अनुसार बेचान करना बताया है। आरोपित रामदयाल चैधरी पूर्व से अवैध मादक पदार्थ स्मैक बेचने का काम करता है जो पूर्व में भी वर्ष 2023 में मानसरोवर में मादक पदार्थ स्मैक तस्करी में गिरफ्तार होना पाया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ स्मैक के सप्लायर एवं खरीददार के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ जारी है।