जयपुर। गलता गेट थाना पुलिस ने पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले एक सप्लायर को गिरफ्तार कर उसके पास से 02.95 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त की है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि गलता गेट थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले नूर इस्लाम निवासी गलता गेट को गिरफ्तार कर उसके पास से 02.95 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त की है। आरोपित के खिलाफ अवैध शराब,मादक पदार्थ और जुआ के तीन मामले पूर्व में दर्ज है। पुलिस आरोपित से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।
एनडीपीएस एक्ट मामले में एक साल से फरार वांछित आरोपित गिरफ्तार
वहीं गलतागेट थाना पुलिस ने टॉप टेन और एनडीपीएस एक्ट मामले में एक साल से फरार चल रहे आरोपित गोपी शर्मा निवासी मकराना जिला नागौर हाल झोटवाडा जयपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपित गोपी के रिश्तेदार रोहित शर्मा को 14 ग्राम स्मैक के साथ पूर्व में गिरफ्तार किया था और साथ ही गोपी शर्मा सदर कोतवाली जोधपुर में भी वांछित चल रहा है।
आरोपित मादक पदार्थ स्मैक क्रय-विक्रय करने का आदि है। जिसकी प्रकृति आपराधिक रही है जिसके खिलाफ जयपुर शहर सहित नागौर,जोधपुर में कई मामले दर्ज है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।