जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) की सूचना पर उदयपुर जिले की सुखेर थाना पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर 103.71 ग्राम एमडीएमए व तीन मोबाइल फोन जब्त किए है। जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 12 लाख रुपए आंकी गई है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ -अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि टीम को सूचना मिली कि तीन युवको के पास भारी मात्रा में ड्रग्स है जो अभी सुखेर थाना इलाके में है।
इसके बारे में सूचना टीम ने सुखेर थाना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस को भैरव गढ 200 फीट रोड पर तीन युवा खड़े दिखाई दिए, जो आपस में बाते कर रहे थे। पुलिस वाहन देख कर अचानक वह हडबडा कर भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों युवकों को रोका गया और तलाशी में युवक के पास से 39.92 ग्राम एमडीएमए ड्रग, दूसरे के पास से 33.74 ग्राम एवं तीसरे के पास 30.05 ग्राम कुल 103 ग्राम 71 मिलीग्राम एमडीएमए ड्रग एवं तीन मोबाइल जब्त किये गए।
इस पर पुलिस ने आदिल छीपा (22) निवासी देहली गेट कोतवाली चित्तौड़गढ़, समीर छीपा (22) निवासी भुपालपुरा जिला उदयपुर व अब्बु फैजान (22)निवासी प्रतापनगर उदयपुर को गिरफ्तार किया गया। साथ ही मादक पदार्थ एमडी ड्रग कहां से खरीदा गया के बारे में पूछा गया तो सामने आया कि उनके पास ड्रग खरीदने के पैसे नहीं थे तो उन्होंने अपने ताऊ के लड़के आसिफ की बुलेट बाइक अंजुमन मुखर्जी चौक निवासी लक्की उर्फ छोटा फरहान के पास गिरवी रख उससे ड्रग खरीदी है। जिसे वह आगे सप्लाई करने जा रहे थे।
गिरफ्तार आरोपित आदिल छीपा समीर छीपा एवं अब्बू फैजान से पुलिस इनके नेटवर्क एवं अन्य आपराधिक घटनाओं के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशाराम चौधरी के सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में एजीटीएफ से हेड कांस्टेबल महावीर सिंह एवं कांस्टेबल नरेंद्र पाटीदार की विशेष भूमिका रही, वहीं एसएचओ सुखेर हिमांशु सिंह एवं उनकी टीम का भी शानदार योगदान रहा।