जयपुर। शहर में सोमवार देर रात कुछ युवक नशे में कार को दौड़ा रहे थे। कार बेकाबू होकर गोर्वमेंट हॉस्टल पर पलट गई। गनीमत रहीं कि हादसे के बाद कार के एयरबैग खुल गए। इससे कार सवार चार लोगों की जान बच गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे गई। रफ्तार इतनी थी कार दो बार पलट गई। पुलिस ने बताया कि कार में सवार सभी लोग शराब के नशे में थे।