जयपुर। गांधी नगर थाना पुलिस ने बीए पार्ट द्वितीय में समाजशास्त्र विषय के पेपर में युवक के स्थान पर डमी कैंडिडेंट को परीक्षा देते पकड़ा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार पी जी स्कूल् ऑफ कॉमर्स यूनिवरसिटी ऑफ राजस्थान के निदेशक प्रो दिलीप सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि बी ए पार्ट द्वितीय के समाजशास्त्र के पेपर में मूल अभ्यर्थी के स्थान पर दूसरा युवक परीक्षा दे रहा था शंका होने पर युवक से पकड़ कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारी बात बता दी। इस पर युवक को पुलिस को सौंप दिया। आरोपी बड़ सरमथुरा धौलपुर निवासी शेरसिंह मीणा रोहित मीणा के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। रोहित के रोल नम्बर 388951 है। यह मामला 17 मई का है। समाजशास्त्र के इंडियन सोसायटी इश्यू प्रॉब्लम्स में विषय का पेपर चल रहा था।
थानाधिकारी उदयभान यादव ने बताया कि आरोपी शेरसिंह बीए पास कर चुका है और वह पूर्व में रोहित मीणा के मकान में किराए से रह चुका है। वर्तमान में आरोपी रोहित मीणा के मकान के पास ही दूसरे मकान में किराए से रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। यारी-दोस्ती में ही शेरसिंह रोहित के स्थान पर परीक्षा देने पहुंच गया।
आरोपी शेर सिंह को शनिवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं इस मामले में फरार रोहित मीणा की तलाश की जा रही है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं में ही दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने पर पुलिस पकड़ती है, कॉलेज परीक्षाओं में इस तरह की बात नहीं होती है। इसी आधार पर वह परीक्षा देने पहुंचा था।