जयपुर। ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी, डायसन ने मशहूर संगीत कलाकार, बादशाह को भारत में डायसन ऑनट्रैक हेडफोन का एम्बेसडर नियुक्त किया है। इस गठबंधन का शुभारंभ 23 सितंबर, 2024 को डायसन के पहले हाई-फाईडेलिटी, ऑडियो-ओनली हेडफोनः डायसन ऑनट्रैक हेडफोन के लॉन्च के साथ होगा।
भारत में लॉन्च से पहले, डायसन ऑनट्रैक हेडफोन का अनुभव चुनिंदा डायसन डेमो स्टोर में लिया जा सकेगा। ग्राहक डायसन.इन पर जाकर इस उत्पाद के लिए प्रि-रजिस्टर भी करा सकते हैं।
डायसन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, अंकित जैन ने कहा, ‘‘डायसन की ऑडियो श्रेणी और उद्योग में परिवर्तन लाने की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका प्रमाण इस साल लॉन्च किए गए डायसन ऑनट्रैक हेडफोन से मिलता है। ये हेडफोन 30 साल से ज्यादा समय की एयरो-एकाउस्टिक खोज के बाद बनाए गए हैं, जो एक हाई-परफॉर्मेंस डिज़ाईन के साथ बेहतरीन साउंड क्वालिटी प्रदान करते हैं।
भारत में डायसन ऑनट्रैक हेडफोन के लॉन्च के लिए हम बादशाह को अपना पहला डायसन ऑनट्रैक हेडफोन एम्बेसडर नियुक्त करके बहुत उत्साहित हैं। बादशाह पूरे देश में मशहूर हैं। वो अपने अद्वितीय संगीत, बेहतरीन फैशन और उच्च टेक्नोलॉजी की अपनी पसंद के साथ उद्योग में एक मानक बन गए हैं। हमें डायसन परिवार में बादशाह का स्वागत करने की खुशी है।’’
भारत के लिए डायसन ऑनट्रैक हेडफोन के एम्बेसडर, बादशाह ने कहा, ‘‘संगीत मेरा जीवन है। मैं बेहतरीन साउंड में यकीन रखता हूँ। सीमाओं का विस्तार करने की डायसन की प्रतिबद्धता कला के प्रति मेरे खुद के दृष्टिकोण के अनुरूप है। उनके उत्पाद न केवल टेक्नोलॉजी में आधुनिक हैं, बल्कि दिखने में भी सुंदर हैं, इसलिए वो मुझे बहुत पसंद हैं।’’
इनोवेशन और डिज़ाईन की डायसन की प्रतिबद्धता उनके हर उत्पाद लॉन्च में दिखाई देती है। डायसन ऑनट्रैक हेडफोन के लॉन्च और बादशाह के साथ रचनात्मक सहयोग के साथ कंपनी भारतीय ऑडियो बाजार में बड़ा परिवर्तन लाने की तैयारी कर रही है।
डायसन ऑनट्रैक हेडफोन के अलावा विभिन्न श्रेणियों में तीन अन्य डायसन टेक्नोलॉजी की आकर्षक श्रृंखला भी इन त्योहारों पर चरणबद्ध रूप से पेश की जाएगी। इस नई श्रृंखला में दो आधुनिक हेयर स्टाईलिंग टूल्स – डायसन एयररैप आई.डी. मल्टी स्टाईलर एवं ड्रायर और डायसन सुपरसोनिक नुराल हेयर ड्रायर तथा डायसन का पहला समर्पित वेट क्लीनर-डायसन वॉश जी1 वेट फ्लोर क्लीनर शामिल हैं।