जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जोधपुर स्पेशल यूनिट ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए राजकीय मथुरादास माथुर चिकित्सालय, जोधपुर की पैरामेडिकल शाखा ईसीजी टेक्निशियन वैशाली शर्मा एवं ईसीजी टेक्नीशियन (संविदा कर्मी) पीयूष शर्मा को परिवादी से 3 हजार 600 रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की जोधपुर स्पेशल यूनिट टीम को परिवादी ने शिकायत दी गई कि संविदाकर्मियों की उपस्थिति कार्य दिवस से ज्यादा भेजने की एवज में पैरामेडिकल शाखा ईसीजी टेक्निशियन वैशाली द्वारा संविदाकर्मी पीयूष शर्मा के माध्यम से 3 हजार 600 रुपये की रिश्वत राशि मांग कर रही है।
जिस पर एसीबी की जोधपुर स्पेशल यूनिट के पुलिस उप अधीक्षक गोरधनराम के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते ईसीजी टेक्निशियन वैशाली शर्मा एवं ईसीजी टेक्निशियन (संविदाकर्मी) पीयूष शर्मा को 3 हजार 600 रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है।