जयपुर। प्रचंड गर्मी ने पेड़ों का महत्व बता दिया है। सरकार के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं ने इस दिशा में काम भी शुरू कर दिया है। इस कड़ी में आर्ष दिग्दर्शक संस्था, हिंदू महासंघ भारत, शास्त्रीनगर विकास समिति की ओर से शनिवार को चांदपोल मोक्षधाम में वृक्षारोपण किया गया। मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में नीम,पीपल, बरगद, बिल्वपत्र के पौधे लगाए। दिलावर ने कहा श्मशान में नीम के पेड़ बहुत आवश्यक जरूरी हैं। क्योंकि अंतिम संस्कार करने वालों को नीम के पत्ते साथ ले जाना होता है।
पूरे देश में जिस प्रकार प्रचंड गर्मी पड़ रही है उसको देखते हुए खाली जमीन पर नीम ,बड़, पीपल जैसे अधिक ऑक्सीजन देने वाले पौधे लगाने होंगे। यह हम सब की जिम्मेदारी है। सरकार निशुल्क पौधे उपलब्ध कराने के लिए तैयार है ।
सामाजिक संस्थाओं को इसमें आगे आना चाहिए। धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय, पंचमुखी हनुमान मंदिर के रामराज दास महाराज, परकोटा गणेश मंदिर के अमित शर्मा, प्राचीन श्याम मंदिर कांवटियों का खुर्रा के महंत लोकेश शर्मा, विश्व हिन्दू महासंघ के ज्ञानचन्द खंडेलवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने मंत्री का स्वागत कर आभार जताया।
राजस्थान ऑप्टिशियन एसोसिएशन के अध्यक्ष शांति स्वरूप मेहरवाल ने घोषणा की कि मारवाड़ी महासभा की ओर से लोगों को नीम के पौधे निशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे।