जयपुर। प्रदेश में सर्दी का असर अब बढ़ने लगा है। जयपुर सहित प्रदेश के 21 शहरों का रात का पारा 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। वहीं पांच शहरों का रात का पारा 15 डिग्री से नीचे पहुंच गया। 12.7 डिग्री के साथ फतेहपुर की रात सबसे सर्द रही। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में पारे में और गिरावट देखने को मिलेगी।
हालांकि 15 नवम्बर तक पारे में ज्यादा गिरावट की उम्मीद कम की जा रही है। 37.7 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 25.2 डिग्री के साथ फलौदी की रात सबसे गर्म रही। माउंट आबू, फतेहपुर, सिरोही, संगरिया और सीकर का रात का पारा 15 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 28 से 87 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई। जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, वनस्थली, अलवर, पिलानी, सीकर, कोटा, चित्तौड़गढ़, डबोक, जोधपुरसिटी, चूरू, श्रीगंगानगर, धौलपुर, बारां, संगरिया, जालौर, सिरोही, फतेहपुर, करौली और माउंट आबू का रात का पारा 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया।
जयपुर का पारा गिरा, रात के पारे में एक डिग्री की गिरावट
जयपुर में भी अब रात सर्द होने लगी है। जयपुर का रात का पारा 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। जयपुर के दिन के पारे मे मामूली तो वहीं रात के पारे में 1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि आगामी दिनों में जयपुर में पारे में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
मानसरोवर की हवा सबसे प्रदूषित
जयपुर की आवोहवा भी लगातार खराब हो रही है। सोमवार को जयपुर के मानसरोवर की हवा सबसे प्रदूषित रही। शाम को यहां का एक्यूआई 254 दर्ज किया गया। इसके अलावा आदर्श नगर का 163, पुलिस कमिश्नरेट का 215, सीतापुरा रीको का 231, मुरलीपुरा का 186 और शास्त्री नगर का 225 एक्यूआई दर्ज किया गया। जयपुर शहर का एक्यूआई 212 दर्ज किया गया।