जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत ड्रग्स एवं शराब माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। जहां पुलिस टीम ने सांगानेर सदर, गलता गेट, खो नागोरियान, ट्रांसपोर्ट नगर, बजाज नगर, बिन्दायका एवं करधनी थाना इलाके में एनडीपीएस एक्ट और आबकारी अधिनियम में कार्रवाई करते हुए आठ प्रकरण दर्ज कर चार महिला सहित आठ मादक पदार्थ एवं शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और साथ ही आरोपियों के पास से अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब की लगभग आठ पेटी व बिक्री की 20 हजार रुपये बरामद किए गए है।
इसके अलावा थाना बगरू क्षेत्र के ग्राम बेगस में स्वीकृत सुदा शराब के ठेके पर देर रात्रि शराब बिक्री करते हुये पाये जाने पर मौके की वीडियोग्राफी कर आबकारी विभाग को नियमानुसार कार्यवाही के लिए पत्र लिखा गया।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सांगानेर सदर, गलता गेट, खो नागोरियान, ट्रांसपोर्ट नगर, बजाज नगर, बिन्दायका एवं करधनी थाना इलाके में एनडीपीएस एक्ट और आबकारी अधिनियम में कार्रवाई करते हुए राधेश्याम बैरवा निवासी अंता जिला बारां, ज्योति देवी निवासी गलता गेट जयपुर,महेश निवासी खो नागोरियान जयपुर, अंजली सांसी निवासी खो नागोरियान जयपुर,सीमा सांसी निवासी ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर,गोमा देवी निवासी बजाज नगर जयपुर, प्रेम यादव निवासी बिन्दायका जयपुर, नवीन कुमार निवासी भादरा जिला हनुमानगढ हाल प्रतापनगर जयपुर को गिरफ्तार किया गया है।