October 18, 2024, 3:50 pm
spot_imgspot_img

फर्जी कॉल सेंटर खोल ठगी करने वाले आठ बदमाश गिरफ्तार

जयपुर। मालवीय नगर थाना पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए मास्टरमाइंड सहित आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपित द्वारा स्मार्ट डिजिटल सेवा केंद्र के नाम से फर्जी कॉल सेंटर चलाकर आधार, पैन कार्ड सहित ई-मित्र एजेंसी देने के नाम पर ठगी की जा रही थी। पुलिस जांच में फर्जी कॉल सेंटर खोलकर करोड़ों रुपए ठगी करना सामने आया है। पुलिस से बचने के लिए जयपुर शहर में जगह बदलते रहते थे।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि मालवीय नगर थाना पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए फर्जी कॉल सेंटर से ठगी करने वाले बदमाश प्रमोद कुमार (27) निवासी जेएलएन मार्ग गांधी नगर, अम्रितम कुमार (23) निवासी गेट नंबर-2 मुहाना मंडी, योगेश जांगिड़ (19) निवासी दुर्गापुरा शिप्रापथ, शुभम सामरिया (18) निवासी राजपूत कॉलोनी मालवीय नगर, राहुल सिंह (21) निवासी हलेना भरतपुर हाल महावीर नगर महेश नगर, सौरभ शर्मा (21) निवासी सैनी नगर गंगापुर सिटी हाल रामपुरा रोड मुहाना, सीताराम (24) निवासी भुसावर भरतपुर हाल रामपुरा रोड मुहाना और रोहित मुराड़िया (20) निवासी झालना डूंगरी गांधी नगर को गिरफतार किया है। पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर से 7 मोबाइल, 16 मॉनिटर व 16 सीपीयू, 1 लेपटॉप व कॉलिंग डाटा आदि जब्त किया है। पूछताछ में सामने आया है कि सितम्बर महीने में करीब 400 लोगों से 1 करोड़ रुपए की ठगी की गई है। पुलिस से बचने के लिए जयपुर शहर के विभिन्न इलाकों में जगह बदल-बदल कर कॉल सेंटर चलाते थे। पिछले कई सालों से कॉल सेंटर चलाकर लोगों से ठगी कर रहे है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मालवीय नगर स्थित एक बिल्डिंग की थर्ड फ्लोर पर प्रमोद नाम का युवक डिजिटल सीएससी केंद्र के नाम से ऑफिस चलता है। वह अपने स्टाफ के साथ लोगों को डिजिटल जन सेवा केन्द्र की सारी सेवा का केंद्र खुलवाने के नाम पर ठगी करता है। पुलिस टीम के दबिश देने पर एक हॉल में दो टेबलों पर 16 कम्प्यूटर रखे मिले। इसमें 7 कम्प्यूटर पर 7 लोग व एक लैपटॉप पर एक युवक काम करते मिले।

ऑनर के बारे में पूछने पर लैपटॉप पर काम करने मिले प्रमोद ने खुद को होना बताया। पूछताछ करने पर बताया कि हम फेसबुक पर स्मार्ट डिजिटल सेवा केन्द्र का ऐड चलाकर लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाकर उसका डाटा जैसे- नाम, पता व मोबाइल नंबर आदि लेते हैं। जानकारी इकट्ठा करने के बाद कॉल सेंटर से स्मार्ट डिजिटल सेवा केंद्र कस्टमर केयर बोलकर लोगों को कॉल करते। स्मार्ट डिजिटल सेवा केंद्र की सेवाएं उपयोग करने के लिए लोगों से डॉक्यूमेंट लेकर विभिन्न प्रकार की फीस के नाम पर रुपए ऐंठते थे। इस तरह लाखों रुपए की जालसाजी कर ठग चुके है। लोगों को फर्जी सॉफ्टवेयर और डेसबोर्ड भी बेचने का काम किया जाता था।

दो वाहन चोर गिरफ्तार

मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास पुलिस ने चुराए गए छह दुपहिया वाहन जब्त किए हैं। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

थाना अधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि दुपहिया वाहन चुराने वाले शाहरुख शाह और पप्पा और सलमान उर्फ लाला को गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपित मालपुरा गेट थाना के रहने वाले हैं। जिनके पास से पुलिस ने विभिन्न थाना इलाको से चुराए गए आधा दर्जन दुपहिया वाहन जब्त किए हैं। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशका में जताई जा रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles