जयपुर। पूर्णिमा यूनिवर्सिटी एवं स्टील विंग गेराज के संयुक्त तत्वाधान से एक दिवसीय मोटोक्रॉस चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ राहुल सिंघी ने फ्लैग स्टार्ट देकर किया। इस आयोजन के दौरान दस हजार से अधिक लोग ने आयोजन के प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। आयोजनकर्ता कहँवी और ताहिर ने बताया यह राजस्थान का पहला ऐसा मोटोक्रॉस आयोजन था जिसमें जीतने वाले राइडर को एक लाख तक का नकद पुरस्कार दिया गया। जैसे ही रेस का आरम्भ हुआ सभी राइडर की सटीक जम्प और इडिंग स्किल ने दर्शकों को हैरतअंगेज कर दिया।
जहा सामन्य लोग सीधी सड़को पर भी दुर्घटना का शिकार हो जाते है वही राइडर्स की धुआँधार प्रस्तुतियों ने आमजन युवाओ को सेफ राइडिंग के लिए प्रेरित किया। सभी राइडर को रेनू सिंघी, सुरेश चंद्र ,राजस्थान के एक मात्र राज्य सरकार सम्मानित अभिनेता राज जांगीड़ ,स्टील विंग के फाउंडर ताहिर और कहानवी,एवं राजस्थान के उपमुख्य मंत्री प्रेम चाँद बैरवा के पुत्र चिन्मय बैरवा ने नकद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। रेनू सिंघी खुद एक इंटरनेशनल साइकिलिस्ट है । उन्होंने अब तक छह हजार से अधिक साइकिल राइड किया। और एडवेंचर स्पोर्ट्स को काफी प्रोत्साहित करती है। इस प्रकार के आयोजन से राजस्थान स्पोर्ट के स्केटर दुनिया भर में अपना दर्ज करा रहा है।