जयपुर। जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में एक सड़क हादसे में स्कूटी सवार बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कामा नगर, लालवास निवासी हसीन बैग (62) रविवार दोपहर घर से स्कूटी लेकर सामान लाने के लिए निकला था। इस दौरान वापिसी में नाई की थड़ी पर सामने से आ रही तेज रफ़्तार बाइक से स्कूटी की भिड़ंत हो गई। हादसे में हसीन बैग गंभीर घायल हो गया, जिसे सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, मृतक के बेटे मोहम्मद जुबैर बैग की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
- Advertisement -