जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ पाली प्रवास पर रहे। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद मदन राठौड़ ने निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं के साथ आमजन की समस्याओं को सुना और समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। वहीं प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ पाली शहर स्थित गणेश मंदिर नागा बाबा बगीची के महंत सुरेश गिरी पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए अधिकारियों को आरोपियों के खिलाफ शीघ्र और कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। राठौड़ महंत सुरेश गिरी से मिलने बांगड़ अस्पताल पहुंचे और उनकी कुशलक्षेम जानी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि देवली-उनियारा के समरावता गांव की घटना मतदान के दौरान हुई। इस दौरान आचार संहिता लगी हुई थी और निर्वाचन आयोग अपना कार्य कर रहा है। एसडीएम से मारपीट मतदान परिसर में हुई, वो परिसर निर्वाचन आयोग के सरंक्षण में आता है इसलिए आयोग इस मामले पर उचित कार्रवाई करेगा।
पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मुलजिम को गिरफ्तार किया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उचित प्रयास किए गए। राठौड़ ने कहा कि आचार संहिता हटने के बाद अगर आवश्यकता हुई तो सरकार के स्तर पर निर्दोष लोगों को हुई क्षति का आकंलन करवाया जाएगा और जो कुछ भी नियमानुसार सहायता की जा सकेगी, वो की जाएगी।