September 8, 2024, 5:56 am
spot_imgspot_img

कर्मचारी महासंघ ने की ओल्ड पेंशन स्कीम पर सरकार का रुख स्पष्ट करने एवं वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग

जयपुर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के आव्हान पर प्रदेश के कर्मचारी नेता जयपुर में महासंघ की आयोजित बैठक में उपस्थित हुए और ओल्ड पेंशन स्कीम पर सरकार का रुख स्पष्ट करने और वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए राज्य सरकार को प्राप्त सामंत कमेटी और खेमराज कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की। मीटिंग की अध्यक्षता महासंघ (एकीकृत) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भंवर सिंह धीरावत ने की।

महासंघ (एकीकृत) के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया की सामंत कमेटी की रिपोर्ट राज्य सरकार को 5 अगस्त 2019 को प्राप्त हो चुकी है, जबकि खेमराज कमेटी के रिपोर्ट भी 30 दिसंबर 2022 को सरकार को प्राप्त हो चुकी है। लेकिन इन दोनों कमेटियों की रिपोर्ट को सरकार ने आज तक सार्वजनिक नहीं किया है। राठौड़ ने आगे बताया कि संविदा कार्मिकों को शोषण से मुक्त करने एवं ठेका प्रथा बंद करने के लिए बजट घोषणा 2023 में आरएलएसडीसी के गठन की घोषणा की गई थी। लेकिन उसका नोटिफिकेशन भी आज तक जारी नहीं हुआ है। इससे प्रदेश के राज्य कर्मचारीयों एवं ठेका कार्मिकों में काफी असंतोष है। महासंघ (एकीकृत) के मुख्य महामंत्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि कर्मचारियों की मांगों को लेकर एक मांग पत्र तैयार किया जा रहा है । जिसे शीघ्र ही सरकार को प्रस्तुत किया जाएगा।

मीटिंग में महासंघ (एकीकृत) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भंवर सिंह धीरावत ने प्रभु सिंह रावत फॉरमेन, पीएचईडी डिपार्टमेंट को महासंघ एकीकृत के जयपुर संभाग का प्रभारी नियुक्त किया। इस दौरान राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्याम सिंह एवं राजस्थान सहायक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष देवी सिंह ने भी मीटिंग में उपस्थित होकर महासंघ (एकीकृत) की संबद्धता ग्रहण की। सभा के बीच महासंघ एकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने राजेंद्र शर्मा, मदन सिंह राठौड़ एवं राजेंद्र कुमार शर्मा को सेवानिवृत्ति उपरांत अभिनंदन पत्र भी सौंपा।

महासमिति की बैठक में जिन कर्मचारी नेताओं ने संबोधित किया उनमें प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष भंवर सिंह धीरावत, कुलदीप यादव, गिर्राज शर्मा, मुख्य महामंत्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा, महामंत्री अमरजीत सिंह सैनी, संरक्षक एवं सलाहकार उदल सिंह राजावत, मदन सिंह राठौड़, राजेंद्र कुमार शर्मा, वित्त मंत्री सुरेश नारायण शर्मा, संयुक्त महामंत्री सर्वेश्वर शर्मा, उमेश शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, राजेश पारीक, श्याम सिंह, झलकन सिंह राठौड़, छोटे लाल मीणा, सुनीता गोदारा राम नरेश जाटवा, देवेंद्र सिंह नरूका, कांति चंद्र शर्मा, शेर सिंह यादव, विजय पारीक, सुरेंद्र गुप्ता प्रकाश यादव, प्रहलाद राय अग्रवाल, मोहनलाल शर्मा, अजय वीर सिंह, जनक सिंह आदि शामिल हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles