जयपुर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के प्रतिनिधिमंडल ने महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ की अगुवाई में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मुलाकात की और उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर शुभकामनाएं दी।
महासंघ के शिष्टमंडल में प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ के अलावा मुख्य महामंत्री राजेंद्र शर्मा, वित्त मंत्री सुरेश नारायण शर्मा, संयुक्त महामंत्री ओम प्रकाश चौधरी व सर्वेश्वर कुमार शर्मा, जिला अध्यक्ष छोटेलाल मीणा, जिला मंत्री गिरिराज शर्मा एवं इनके अलावा नरेंद्र कुमार वैष्णव, राकेश पारीक, राघव शर्मा , सत्येंद्र यादव, मोहनलाल शर्मा, सुरेंद्र गोयल, प्रभु लाल जाट, महेंद्र सिंह व रामनरेश आदि कर्मचारी नेता शामिल रहे।