जयपुर/बाड़मेर । बाडमेर जिले की गुड़ामालानी थाना पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान मेगा हाईवे पर खड़े एक ट्रक ट्रेलर से पंजाब निर्मित अवैध शराब के 649 कार्टन जब्त किए। जब्त शराब की बाजार में कीमत साठ लाख रुपए आंकी गई है। आलू की बोरियों के बीच में छुपा कर शराब तस्करी की जा रही थी। इस मामले में पुलिस ने ट्रक मालिक को नामजद कर मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि जिले की गुड़ामालानी थाना पुलिस ने गुरुवार देर रात गश्त के दौरान मेगा हाईवे पर रामजी का गोल इलाके में यह कार्रवाई की गई। हाईवे पर खड़े एक ट्रेलर को चेक किया गया तो उसने आलू की बोरियों के बीच में पंजाब निर्मित अवैध शराब रॉयल चौलेंज व रॉयल स्टैग व्हिस्की के 100-100 कार्टन और मैकडॉल व्हिस्की के 449 कार्टन कुल 649 कार्टन छुपाए हुए थे। शराब से भरा टैंकर जब्त कर पुलिस ने वाहन मालिक गोपाराम निवासी गुड़ामालानी जिला बाडमेर के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस मामले में वांछित आरोपियों की तलाश कर रही है।