जयपुर। सेज थाना इलाके में रेस्टोरेंट में घुसकर तोड़फोड़ करने के साथ वहां पर मौजूद ग्राहकों से बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। हमलावरों ने रेस्टोरेंट में बैठे ग्राहकों को धमकाकर भगा दिया। इसके बाद स्टाफ के साथ मारपीट कर धमकी देकर हमलावर भाग निकले। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलवारों की तलाश कर रही है। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल गोपाल लाल ने बताया कि आशियाना उमंग सेज निवासी पावन भार्गव (43) ने मामला दर्ज करवाया कि सेज आशियाना में उनका रेस्टोरेंट है। शुक्रवार रात कार सवार तीन लोग रेस्टोरेंट पर आए। रेस्टोरेंट के अंदर जबरन कार लगाकर तोड़फोड़ करना शुरु कर दिया। रेस्टोरेंट में बैठे कस्टमरों को धमकाकर बाहर भगा दिया।
रेस्टोरेंट में रखे गमले-कुर्सियों को उठाकर फेंकने लगे। केबिन में लेपटॉप व मोबाइल को तोड़ दिया। रेस्टोरेंट में मौजूद स्टाफ के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ व स्टाफ के साथ मारपीट के समय वह जयपुर से बाहर थे। पता चलने पर उन्होंने पुलिस को कॉल किया। पुलिस के रेस्टोरेंट पर आने से पहले ही हमलावर चले गए। पुलिस के जाने के कुछ समय बाद दोबारा आकर स्टाफ को धमकाया। धमकी देने वाले कैलाश चौधरी और प्रह्लाद चैधरी है। रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ व स्टाफ से मारपीट करने के लिए उन्हें योगेश शर्मा ने भेजा था। योगेश से पैसों की लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा है। पीड़ित की शिकायत पर सेज थाना पुलिस ने दोबारा रेस्टोरेंट पहुंची।