जयपुर। श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा गया। वही राजधानी जयपुर के मंदिरों में सुबह से ही दर्शनार्थियों की लंबी लंबी कतारें लगी रही। जयपुर के प्रमुख मंदिरों में जन्माष्टमी के उत्सव पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े । वही श्रद्धालु जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी के नारे लगाते हुए नजर आए । जन्माष्टमी के इस पर्व पर छोटे-छोटे बच्चे भी राधा-कृष्ण की पोशाक में रूप धारण कर कृष्ण जन्मोत्सव मनाते नजर आए।