जयपुर। पहलगांव में मंगवार को अचानक हुए आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को विभिन्न जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया गया और पाकिस्तान के पुतले जलाकर पाक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। इसी कड़ी में विश्व हिंदू परिषद् की युवा संगठन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने टोंक रोड सांगानेर की पिंजरापोल गौशाला पर इस्लामिक आतंकवाद का पुतला फूंका।
सांगानेर जिला मंत्री विष्णु शर्मा ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई भीषण आतंकी घटना की निंदा करते हुए कहा है कि यह कोई सामान्य आतंकवादी घटना नहीं अपितु, पाकिस्तान की भारत के विरुद्ध खुले युद्ध की घोषणा है। इसका जवाब भारत सरकार को उतनी ही शक्ति से देना चाहिए। यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आतंकवाद के दिन दुबारा लौटने का दुस्साहस ना हो सके।
श्री शिव महापुराण कथा समिति, जयपुर की ओर से गुरुवार शाम को स्टेच्यू सर्किल पर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले में मारे गए लोगों की दिवं आत्माओं की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्री शिव महापुराण कथा समिति, जयपुर के महामंत्री अरूण खटोड़ ने बताया कि बड़ी संख्या में लोगों ने पुष्पाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर दीप प्रज्वलन कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आतंक के विरुद्ध एकजुटता का संदेश दिया।
मृतक पर्यटकों को शहीद का दर्जा देने की मांग: राजस्थान ब्राह्मण महासभा की ओर से विद्याधर नगर सेक्टर-4 स्थित भगवान परशुराम परिसर स्थित चन्द्र भानु सभागार में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष केसरी भंवर लाल शर्मा की अध्यक्षता में कार्यकारिणी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा देने की मांग केन्द्र सरकार से की।
महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष पाराशर, प्रमुख महामंत्री मंत्री मधुसूदन शर्मा, प्रचार महामंत्री अश्विनी तिवारी, दीक्षांत शर्मा, महेश शर्मा, देवेंद्र शर्मा, ललित मिश्रा, पूनम चंद पारिख, रमेश ओझा, लोकेंद्र शर्मा, सहित पदाधिकारी उपस्थित हुए रहे।
कविता के माध्यम से प्रकट किया आक्रोश:
गोपाल सेवा भाव ट्रस्ट की ओर से जगतपुरा स्थित इंदिरा गांधी नगर में पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और दो मिनट का मौन रखा गया। हिंदी प्रचार प्रसार संस्थान के अध्यक्ष डॉ अखिल शुक्ला ने कड़े शब्दों में पाकिस्तान की भत्र्सना की। कवि सुरेंद्र शर्मा ने कविता के माध्यम से आक्रोश व्यक्त किया। ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी डॉ अशोक दुबे ने बताया कि इस अवसर पर कपिल पचौरी, माधव मिश्रा, पुनीत जैन, मनीष शर्मा, पुरुषोत्तम बघेल, सत्य नारायण गुप्ता, नीतेश शर्मा, प्रेम चंद्र शर्मा, दीपक पचौरी सहित कॉलोनी निवासी उपस्थित रहे।
पाकिस्तान का पुतला दहन:
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में इस्लामी आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछ कर कायरता पूर्ण तरीके से किए गए हिंदुओं के नरसंहार के विरोध में गुरुवार शाम को बैनाड़ के राणा सांगा सर्किल पर पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया। भाजपा नांगल मंडल अध्यक्ष विनोद सैनी की अगुवाई में हुए प्रदर्शन में बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोगों ने जघन्य घटना के विरोध में काफी देर तक पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की