जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की रीट- 2024 एग्जाम का गुरुवार को पहला दिन रहा है। जहां पहली पारी में 4 लाख 61 हजार 321, दूसरी पारी में 5 लाख 41 हजार 599 रजिस्टर्ड हैं। जानकारी के अनुसार पहली पारी की परीक्षा के लिए एंट्री सुबह 9 बजे बंद हो गई।
वहीं कई सेंटर्स पर लेट पहुंचे कैंडिडेट पुलिसकर्मियों से भी उलझ गए। वे रोते हुए अंदर जाने की गुहार लगते नजर आए। रीट एग्जाम में पहली बार सेंटर्स पर फेस स्क्रीनिंग की गई। बायोमैट्रिक सिस्टम का भी बोर्ड ने पहली बार इस्तेमाल किया। इस फेस स्कैनिंग और बायोमेट्रिक सिस्टम के इस्तेमाल के कारण कैंडिडेट्स की एंट्री धीरे-धीरे हुई। जिस कारण से कई सेंटर्स के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लगी नजर आई।
शुक्रवार को 5 लाख कैंडिडेट्स देंगे परीक्षा
शुक्रवार को को 5 लाख 41 हजार 598 परीक्षार्थी हैं। रीट परीक्षा के लिए कुल 1731 परीक्षा केन्द्र राज्य के 41 जिलों में निर्धारित किए गए हैं। रीट परीक्षा के लिए कुल 14 लाख 29 हजार 822 ने आवेदन किया है। इसमें लेवल-1 में कुल परीक्षार्थी 3 लाख 46 हजार 625, लेवल-2 में कुल परीक्षार्थी 9 लाख 68 हजार 501 और दोनों लेवल के लिए कुल परीक्षार्थी 1 लाख 14 हजार 696 हैं।
बोर्ड के प्रशासक और संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा के अनुसार इस बार रीट परीक्षा के एडमिट कार्ड में क्यूआर कोड है। इसे स्कैन करते ही अभ्यर्थियों के बारे में पूरी जानकारी मिल रही। डमी अभ्यर्थी पर अंकुश लगाने के लिए पहली बार अभ्यर्थियों का फेस रिकग्निशन किया जा रहा है। ऐसे में एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी द्वारा लगाई गई फोटो का सेंटर पर लाइव फोटो से मिलान नहीं हुआ तो अभ्यर्थी को एंट्री नहीं दी जाएगी।
इसके साथ ही अंगूठे का निशान (फिंगर प्रिंट) भी लिया जा रहा है। इसके अलावा सभी सेंटर पर सीसीटीवी लगाए गए है। पेपर सेंटर पर पहुंचने, खोलने और परीक्षा कक्ष तक पहुंचाने की पूरी प्रोसेस की वीडियोग्राफी हो रही है। इसके साथ ही पेपर को-ऑर्डिनेटर और फ्लाइंग के पास वीडियोग्राफर है। परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया गया। उसके बाद कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं कर सका।
परीक्षा से 2 घंटे पहले एंट्री शुरू
रीट सेंटरों के बाहर 8 बजते ही अभ्यर्थियों की एंट्री शुरू कर दी गई है। इससे पहले परीक्षार्थियों को एग्जाम से संबंधित निर्देश दिए गए।
तीन हजार जवान लगाए, हर केंद्र पर छह तैनात
रीट परीक्षा-2024 को सफलता पूर्वक करवाने के लिए पुलिस कमिश्नरेट की ओर से पूरी तैयारी की गई है।
एडिशनल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर डॉ.रामेश्वर सिंह ने बताया कि जयपुर के 233 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा को शांतिपूर्वक करवाने व किसी भी प्रकार की नकल रोकने के लिए 1 हजार800 पुलिसकर्मियों व यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए 1 हजार 200 यातायात कर्मियों को लगाया गया है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 6 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है, जिनमें 2 पुरुष, 2 महिला पुलिसकर्मी और 2 होमगार्ड की ड्यूटी लगाई है।
पूरे कमिश्नरेट क्षेत्र का नोडल अधिकारी एडीसीपी आलोक शर्मा को बनाया गया है। साथ ही कमिश्नरेट के चारों जिलों के एडिशनल डीसीपी को अपने-अपने क्षेत्र का नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी है। परीक्षा पेपर डिस्पैच सेेंटर व उत्तर पुस्तिका संग्रहण केंद्र पर निगरानी के लिए एडिशनल डीसीपी को लगाया गया है। सीएसटी व डीएसटी की टीमों को भी फ्लाइंग स्क्वायड के साथ लगाया गया है।
सिक्योरिटी चेकिंग के बाद मिली एंट्री
एग्जाम के दौरान ड्रेस कोड का विशेष ध्यान रखा गया, कई स्टूडेंट्स की जैकेट और फुल स्लीव के शर्ट उतरवाकर उनकी चेकिंग की गई तो कइयों के जूते,मोजे,बेल्ट घड़ी आदि एग्जाम सेंटर के बाहरी खुलवाए गए। कई फीमेल कैंडिडेट को भी सिक्योरिटी के दौरान अपनी पहनी हुई जेवर को लेकर परेशानी उठानी पड़ी। कइयों के गले में पहने धागे और मंगलसूत्र सिक्योरिटी रीजन के चलते उतरवाए गये।एग्जाम सेंटर पर दिव्यांगों को भी सिक्योरिटी चेकिंग की प्रक्रिया को फॉलो करना पड़ा। यहां उनके इक्विपमेंट और कपड़ों की तलाशी के बाद ही उन्हें एग्जाम सेंटर में एंट्री दी गई।
जयपुर में रीट परीक्षा के लिए बनाए गए 233 परीक्षा केंद्र
जयपुर में रीट परीक्षा के लिए कुल 233 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जयपुर में पहली पारी की परीक्षा के लिए 87 हजार 413 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। जिनके लिए सुबह 10 से 12.30 बजे तक 220 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा का आयोजन किया गया। इसके बाद दोपहर तीन से शाम 5.30 बजे तक दूसरी पारी की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 91 हजार 537 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। यह परीक्षा जयपुर के 233 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।