जयपुर। प्रताप नगर थाना में फेसबुक फ्रेंड के एक छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी मिलने के बहाने उसे अपने दोस्त के घर ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के विरोध करने पर शादी करने का वादा कर आरोपी एक साल तक देहशोषण करता आ रहा है। इस संबंध में थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
जांच अधिकारी एसआई सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि अलवर निवासी अठाईस वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया है कि वह महेश नगर में किराए से रहकर कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रही है। जनवरी 2023 में फेसबुक पर उसकी बातचीत डॉ. कर्मवीर यादव से हुई थी। डॉ. कर्मवीर यादव ने फेसबुक पर चेट कर दोस्ती के लिए दबाव बनाया। इमोशनल ब्लैकमेल कर बात करने के लिए मजबूर करता रहा।
अक्टूबर 2023 में मिलने के बहाने उसे प्रताप नगर स्थित अपने दोस्त के घर ले गया। जहां उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने इमोशनल ब्लैकमेल किया और शादी करने का वादा कर दुष्कर्म किया। इसके बाद इमोशनल ब्लैकमेल कर आरोपी एक साल तक उसका देह शोषण करता रहा। कुछ समय बाद उसे आरोपी के शादीशुदा होने की जानकारी मिली। इस पर आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया।