जयपुर। चांदपोल स्थित पारकोटा गणेश मंदिर में महंत राहुल शर्मा के सानिध्य में बुधवार की सुबह गणेश जी महाराज का 111 किलो दूध से अभिषेक किया गया। सिंदूर का चोला चढ़ा कर नवीन फाल्गुनी पोशाक धारण कराई गई। युवाचार्य पंडित अमित शर्मा ने बताया इस उपलक्ष में 551 मेवा के मोदक गणेश जी महाराज को अर्पण किए।
फागोत्सव के तहत महंत परिवार की ओर से गणेश जी महाराज की विशेष पूजा अर्चना कर नाना प्रकार की गुलाल पिचकारी से भगवान की झांकी सजाकर गुलाल अर्पित की। इस मौके पर महिला मंडल के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। फाल्गुनी भजनों के साथ महिलाओं ने गुलाल और फूलों के साथ प्रथम पूज्य के संग फूलों की होली खेली पूरे मंदिर परिसर को गुलाल की रंगोली से सजाया गया। इस मौके पर आए हुए भक्तों को प्रसाद में ठंडाई वितरित की गई।
वीर तेजाजी मंदिर में फाग महोत्सव का आयोजन
मानसरोवर में स्थित वीटी रोड तेजाजी मंदिर में फाग महोत्सव मनाया गया । जिसमें तेजाजी महाराज का मनमोहक श्रृंगार किया गया। जिसके बाद महिलाओं ने फूलों की होली खेली। फूलों की होली के साथ राधा कृष्ण के भजनों ने मंदिर प्रांगण में मौजूद भक्तों को भक्ति रस में डूबो दिया। फाग महोत्सव शुभारंभ राजस्थान जाट महासभा महिला विंग प्रदेश महासचिव जुगनू सिंह चौधरी ने राधा कृष्ण को गुलाल लगाकर किया । फाग उत्सव में सुशीला ,सपना चौधरी ,कंचन चौधरी ,निशा ने फाग गीतो से भक्तों से भाव विभोर कर दिया। वीर तेजाजी भजन मंडली से जुड़ी निशा ,किरण अर्चना ,बबीता ,शिखा ने आज ब्रज में होली गीत पर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के समापन में तेजाजी महाराज की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।