जयपुर। श्री श्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति की ओर से गोविंद देव जी प्रांगण में फाग महोत्सव मनाया गया बाबा श्याम का फाल्गुनी फूलों से आकर्षक श्रृंगार कर छप्पन भोग की झांकी सजाई संस्था के मंत्री श्री शंकर झालानी ने बताया कि संस्था के योगेश पाराशर ने गणेश वंदना गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की शंकर नाटाणी राजू महरवाल सन्तोष व्यास हेमन्त माखीजा मान पंडित आशुतोष शर्मा मनोज आदित्य धनश्याम अपुर्व ने फाल्गुनी रचना सुनाकर ठाकुर जी को भजनों से रिझाया।
संस्था के अखिलेश खत्री ने सभी भजन गायक को माला दूपटा पहनाकर स्वागत किया मंत्री शंकर झालानी ने बताया कि संस्था के अध्यक्ष सुरेश चंद्र पाटोदिया, रामबाबू कायथवाल, कैलाश बड़ाया, हरीशंकर केदावत, राजेश कट्टा, सतेन्द्र शुक्ला, योगेश गुप्ता, मुरारी लाल अग्रवाल, ओ पी बड़ाया, मोहन शर्मा ने दरबार में बड़ी धूमधाम से बाबा श्याम से फूलों की होली खेली। संस्था के संरक्षण रामबाबू झालानी ने बताया कि इस अवसर पर भक्तों में पुष्प वर्षा इत्र वर्षा के साथ लगातार के साथ होली खेली। संस्था के सदस्य शंकर नाटाणी ओमप्रकाश शर्मा हर्ष कोशल अनूज आशीश यश ने चंग धमाल करके भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया।