जयपुर। बगरू थाना इलाके में रुपए लेकर एक परिवार को नकली ज्वेलरी थमाने का मामला सामने आया है। ठगी का पता चलने पर पीड़ित परिवार को आर्थिक संकट आने पर लगा। पुलिस के अनुसार बजरंग कॉलोनी निवासी अनिल प्रजापत ने मामला दर्ज करवाया कि उसने पड़ोसी राहुल प्रजापत से कुछ साल पहले 3 लाख 92 हजार 160 रुपए की ज्वैलरी बनवाई थी।
अब उसके परिवार पर आर्थिक संकट आया तो उसने ज्वैलरी बेचने के लिए वापस राहुल प्रजापत से सम्पर्क किया। इस पर राहुल प्रजापत आनाकानी करने लगा। इस पर पीड़ित ने दूसरे ज्वैलर को जेवरात दिखाए तो पता चला कि यह पूरी ज्वैलरी नकली है। पीड़ित परिवार ने राहुल से दो सोने की चूड़ी, एक गले का पेंडिल, एक हार सैट और चांदी की पायल बनवाई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नौकर ले भागा 80 ग्राम सोना
बगरू थाना इलाके में एक ज्वैलरी की दुकान से नौकर द्वारा 80 ग्राम सोना ले जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार रघुनाथ बाजार निवासी राहुल सोनी ने मामला दर्ज करवाया कि गंगा माता बाजार में उसकी राधे गोविंद ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। उसकी दुकान पर मिनिरूल इस्लाम काम करता है। उसने उसे 80 ग्राम सोना ज्वैलरी बनाने को दिया था, जिसे उसने पार कर दिया। घटना का पता लगने पर पीड़ित थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।