जयपुर। राजधानी जयपुर के टैगोर नगर स्थित सुविधा आश्रम पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को एक घटना घटी जिसमें अभिभावक ने स्कूल प्रिंसिपल अंकित कुमार पर बच्चे को बेरहमी से पीटने का आरोप लगाकर शनिवार को महेश नगर थाने में शिकायत दर्ज करवा प्रिंसिपल पर कानूनी कार्यवाही करने की अपील की।
पिता रूपेश कुमार बडगोली ने बताया की यह घटना शुक्रवार की है मेरे बेटा हार्दिक जब स्कूल से घर आया तो हमें पता चला कि उसके दोनों तरफ के गालों पर चोट के निशान है यह देखकर हम घबरा गए इस चोट देखकर जब बच्चे से पूछा तो उसने बताया की स्कूल प्रिंसिपल अंकित सर ने मेरी पिटाई की है इसका कारण पूछा तो बच्चे ने बताया की उसकी और अन्य बच्चे के बीच धक्का मुक्की हो गई थी |
जिस पर अंकित सर को गुस्सा आ गया और वह लगातार मारते गए उनकी पिटाई की वजह से बच्चा एक बार स्कूल में बेहोश भी हो गया था, प्रिंसिपल की पिटाई से बच्चे के दोनों गालों सहित शरीर पर चोट के निशान देखने को मिले ।
इस संदर्भ बच्चे के पिता ने महेश नगर थाने में शिकायत दर्ज़ करवा कर स्कूल प्रिंसिपल पर कार्यवाही सहित बच्चे की टीसी और पूरी फीस वापस करवाने मांग की है | साथ ही संयुक्त अभिभावक संघ से भी मदद मांगी है जिन्होंने बच्चे की स्थिति को देखकर ना केवल शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा बल्कि शिक्षा विभाग को भी पत्र लिखकर स्कूल पर कार्यवाही की मांग की है।
संघ प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा की प्रदेश के निजी स्कूल बच्चों के साथ आखिरकार कब तक दुर्व्यवहार करते रहेंगे, स्कूल शिक्षा मंदिर है ना की गुंडागर्दी के अखाड़े, अगर बच्चों आपसी वाद विवाद होता है तो शिक्षकों को बच्चों को समझाना चाहिए, ना की गुंडा बनकर बच्चों को बेरहमी से पीटना चाहिए, अभिभावक की शिकायत पर जब बच्चे से मिले तो उसका चेहरा देखकर होश उड़ गए कोई शिक्षक इतनी बेरहमी से किसी बच्चों को कैसे पीट सकता है, जब बच्चे से पूछना चाह तो वह इतना डरा हुआ था की कुछ बोल भी नहीं पा रहा था और लगातार रो रहा था।