जयपुर। भारतीय विद्या भवन इनफोसिस फाउंडेशन कल्चर आउटरीच प्रोग्राम के तहत ज्ञान मंदिर ऑडिटोरियम एस के आई टी कॉलेज प्रांगण में विख्यात सितार गुरु पंडित चंद्र मोहन भट्ट व् उनकी 11 शिष्याओं ने सितार वादन किया।
एस के आई टी कॉलेज के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम सितार सिम्फनी को मातृ शक्ति को समर्पित किया गया। मां दुर्गा व् गणेश वंदन के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में राजस्थानी लोक गीत थारी बलदां री जोड़ी न धीरे हांक , ने परवान चढ़ाया। तो राग बहार व पंडित रविशंकर जी की बंदिश राग तिलक श्याम, जिसमे सप्तक की तीनो तानो का खूबसूरत प्रयोग किया गया। साथ ही श्रोताओं को सितार की बुलंदियों से रूबरू करवाया। कार्यक्रम का समापन सूफी गायन व वादन के साथ संपन्न हुआ। इसी के तहत अब तक 102 कार्यक्रम हो चुके हैं।