जयपुर। जवाहर नगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाली एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक किलो 130 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा और ब्रिकी राशि के 13 हजार 650 रुपये की नकदी जब्त की है। फिलहाल आरोपित महिला से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि जवाहर नगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाली महिला तस्कर आशा सांसी निवासी जवाहर नगर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक किलो 130 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा और ब्रिकी राशि के 13 हजार 650 रुपये की नकदी जब्त की है। पुलिस आरोपित महिला से अवैध मादक पदार्थ गांजा की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।
अवैध गांजा तस्करी में फरार पांच हजार की इनामी महिला तस्कर गिरफ्तार
मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध गांजा तस्करी में फरार पांच हजार की इनामी महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है जो 46 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी के मामले में एक साल से फरार चल रही थी।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण जयपुर दिगंत आनन्द ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध गांजा तस्करी में फरार पांच हजार की इनामी महिला तस्कर मटरू उर्फ गीता सांसी निवासी मुहाना को गिरफ्तार किया है। आरोपित महिला मुहाना में वर्ष 2023 में 46 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया था ।जो फरार चल रही थी जिस पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था ।