जयपुर। सांगानेर थाना इलाके में एक महिला चोर ने ऑटो में तीन महिलाओं के बीच से पर्स में से 4 लाख के गहने चोरी कर लिए। पीड़ित नरेश कंवर जब वाटिका रोड पर उतरी तो उन्होंने बैग चैक किया। चेन खुली थी। बैग में गोल्ड का बॉक्स गायब था। इस दौरान पीड़िता नरेश की मां और भाभी भी उसके साथ ऑटो में थे।
पीडिता नरेश कंवर ने बताया कि एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। शादी में मिले गहने लेकर जयपुर अपनी मां के पास आई थी। 26 मार्च को मां और भाभी गांव से जयपुर आए थे। वे सांगानेर उतरे। घर जाने के लिए ऑटो लिया। तीनों ऑटो में जाकर बैठ गईं। इस दौरान एक महिला जबरन उनके बीच में आकर बैठ गई। महिला ने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था। इस दौरान नरेश कंवर, उसकी मां और भाभी महिला से झगड़ा करने लगी। इस दौरान महिला ने नरेश के हाथ में रखे बैग की चैन खोली और बैग में रखा हुआ गहनों का डिब्बा निकाल लिया।
वाटिका रोड आने पर नरेश अपनी मां और भाभी के साथ नीचे उतरी। बैग संभाला तो देखा की बैग की चैन खुली है। बैग से गहने गायब थे। सांगानेर थाना पुलिस ने बताया कि इन दिनों इस तरह से लूट की वारदात हो रही है। लोग झगड़े या किसी चीज में सामने वाले का ध्यान भटका देते हैं। इसके बाद उनके पर्स या जेब से सामान चोरी कर देते हैं। शहर में इस तरह की वारदात करने वाली कई गैंग एक्टिव है। जो यह काम कर रही है।