जयपुर। किशनपोल बाजार सोंखियों का रास्ता स्थित बिहारी जी के मंदिर में ठाकुर अटल बिहारी जी महाराज का नवनिर्मित रजत महल में विराजमान महोत्सव का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ । मंदिर प्रवक्ता सचिन महाराज ने बताया कि दस दिवसीय कार्यक्रमो का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। महंत नरेंद्र महाराज के सानिध्य में विशाल कलश यात्रा छोटी चौपड़ के सीताराम जी के मंदिर से निकाली गई।
महिलाएं एक ही गणवेश में कलश यात्रा में शामिल हुई । कलश यात्रा में रथ में सवार राधा कृष्ण की छवि झांकी भक्तों के आकर्षण का केंद्र रही । यात्रा में महिलाएं पुरुष बच्चे भगवान की भक्ति करते हनुमान जी के जयकारे लगाते चल रहे थे । यात्रा का जगह-जगह श्रद्धालुओ ने स्वागत सत्कार किया । यात्रा सीताराम जी मंदिर छोटी चौपड़ से रवाना होकर बिहारी जी का मंदिर नारियल वाले हनुमान जी मंदिर प्रांगण पहुंच कर संपन्न हुई ।
महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को विष्णु सहत्रनाम पाटो का आयोजन किया जाएगा । मुख्य आयोजन 16 जून को ठाकुर श्री अटल बिहारी जी महाराज नवनिर्मित रजत महल में विराजमान होंगे। आयोजन में राजस्थान के संत महंतो के सानिध्य में विशेष पूजा अर्चना अनुष्ठान महाआरती के कार्यक्रम संपादित होंगे । मंदिर के महंत नरेंद्र महाराज ने बताया कि मंदिर प्रांगण में 10 दिन अनवरत धार्मिक अनुष्ठान होंगे ।
21 जून समापन अवसर पर विद्वान पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ भगवान शिव का गंगाजल विभिन्न तीर्थ स्थलों के जल फलों के रस से भगवान का महाअभिषेक होगा। अभिषेक के पश्चात भगवान की फूल बंगला सजाई जाएगी । भगवान को ठंडी तासीर वाली व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा । भजन संध्या के माध्यम से भजन गायक भोलेनाथ का गुणगान करेंगे । इस मौके पर महाप्रसादी भंडारा मंदिर प्रांगण में आयोजित होगा। महोत्सव के तहत पूरे मंदिर परिसर को विशेष लाईटो चुन्नीयो बंदरवाल से सजाया जाएगा।