जयपुर। फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) ने प्रदेश की सरकार द्वारा घोषित राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना (आरआईपीएस) के प्रति आभार प्रकट किया है। जाहिर है यह योजना राज्य के पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगी।
एफएचटीआर टीम ने योजना की घोषणा के बाद सोमवार को उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से मुलाकात कर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर कुलदीप सिंह चंदेला, प्रेसिडेंट, एफएचटीआर, जो वर्तमान में बुडापेस्ट में हैं, ने उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को पर्यटन को एक नए स्तर पर ले जाने के उनके विजन के लिए धन्यवाद दिया।
सीए वीरेंद्र सिंह शेखावत, सेक्रेट्री, एफएचटीआर ने योजना की सराहना करते हुए कहा, ‘सरकार ने इस इंडस्ट्री स्टेकहोल्डर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस योजना को जारी किया है और हॉस्पिटैलिटी एवं पर्यटन क्षेत्र के संगठनों द्वारा दिए गए सुझावों को नीति में शामिल किया। इस दौरान सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, एफएचटीआर और तरुण बंसल, ज्वाइंट सेक्रेट्री, एफएचटीआर व प्रेसिडेंट एचआरएआर मौजूद रहे।
एफएचटीआर ने दीया कुमारी के पर्यटन को बढ़ावा देने वाले प्रयासों की भी सराहना की। महासंघ ने कहा कि आरआईपीएस से निजी निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यह पहल राज्य में रोजगार बढ़ाने और जीडीपी को मजबूत करने में मदद करेगी। एफएचटीआर को उम्मीद है कि इस योजना से राजस्थान का पर्यटन क्षेत्र में नई ऊंचाईयों पर ले जाएगा।