जयपुर। दिल्ली रोड स्थित श्री खोले के हनुमानजी मंदिर में श्री नरवर आश्रम सेवा समिति की ओर से रविवार को राधे लाल चौबे महाराज की पंद्रहवीं वार्षिक पुण्यतिथि भक्ति भाव से मनाई । श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि ब्रह्मलीन पंडित राधेलाल चौबे महाराज का पंचामृत एवं गंगाजल से अभिषेक कर नूतन पोशाक धारण कराई गई समाधि स्थल को फूलों से सजाया गया भजन कीर्तन के आयोजन हुए उसके बाद संतों की प्रसादी का आयोजन हुआ ।
श्रीमद् भागवत के पारायण पाठों का समापन एवं हवन यज्ञ का आयोजन सामूहिक सुंदरकांड के पाठों का आयोजन हुआ चौबे जी महाराज की स्मृति में पौधारोपण और गौशाला में हरा चारा वितरण किया गया कुष्ठ रोग आश्रम में प्रसादी बाटी गई 101 संतो को भेट देकर कंबल वितरित किए।
सरकारी स्कूल के बच्चों गर्म जर्सी का वितरण किया गया । अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि हनुमान जी महाराज का फूलों से आकर्षक श्रृंगार कर गर्म तासीर वाले व्यंजनों का भोग लगा कर महाआरती की । बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने समाधि स्थल पर पूजा अर्चना कर झांकी के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की ।