जयपुर। समाजसेविका स्व. मीना जैन की चतुर्थ पुण्य स्मृति में श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर थड़ी मार्केट मानसरोवर पर स्वैच्छिक रक्तदान एवं नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 108 युनिट रक्त एकत्रित हुआ। नि:शुल्क चिकित्सा व जांच शिविर में 380 लोग लाभान्वित हुए।
स्वर्गीय मीना जैन मेमोरियल ट्रस्ट के संचालक ज्ञानचंद जैन ने बताया कि श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर थड़ी मार्केट में प्रात सवा 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित इस शिविर में राजस्थान जैन सभा के मंत्री विनोद जैन कोटखावदा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए । पार्षद अभय पुरोहित,मोहन लाल गंगवाल, सुरेश जैन बांदीकुई, धन कुमार कासलीवाल, विनोद जैन शास्त्री विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकथ की। शिविर के प्रोफेसर आईपी जैन, मृदुला जैन, विनोद जैन कोटखावदा ने भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर शिविर का शुभारंभ किया।
श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर के अध्यक्ष पवन कुमार जैन, मंत्री अनिल जैन, सोभाग मल जैन, महेन्द्र जैन बसवा,ज्ञान चंद जैन, महिला मंडल अध्यक्ष भंवरी देवी ने अतिथियो का तिलक, माल्यार्पण, साफा, शाल ओढाकर एवं प्रतीक चिह्न भेट कर स्वागत व सम्मान किया।
इस मौके पर विनोद जैन कोटखावदा ने अपने उदबोधन में कहा कि रक्तदान महादान है। स्वैच्छिक रक्तदान एवं नि:शुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन मानव सेवार्थ उत्कृष्ट कार्य है।
ज्ञान चन्द जैन ने बताया कि स्व. मीना जैन की पुण्यतिथि में वर्ष 2020 से प्रतिवर्ष स्वैच्छिक रक्त दान शिविर एवं नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है। रक्तदान शिविर में कंचन देवी मेमोरियल ट्रस्ट के संचालक शरद हिंगड़, मीना जैन मेमोरियल ट्रस्ट के संयोजक ज्ञान चन्द जैन के निर्देशन में 108 युनिट रक्त एकत्रित हुआ ।
शिविर सलाहकार सौभाग मल जैन ने बताया कि रक्तदान के साथ स्वस्तिक डायग्नोस्टिक सेंटर के सहयोग से ब्लड शुगर, बीपी एवं थायराइड अन्य जांच, सिद्धम E.N.Tअस्पताल द्वारा नि:शुल्क नाक कान गला एवं मनु श्री आई अस्पताल द्वारा निशुल्क आंखों की जांच की गई । ट्रस्ट द्वारा सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट, मोमेंटो एवं वृक्षारोपण के पौधे का नि:शुल्क वितरण किया गया l