जयपुर। बांसखों में निमोड़ा की पहाड़ियों में गुरुवार को अचानक आग लग गई। धुआं और लपटें देखकर ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस और दो दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने में करीब दो घंटे लग गए। आग में कई छोटे जीव-जंतु और पेड़-पौधे जल गए। आग का प्राथमिक कारण किसी द्वारा बीडी या सिगरेट जलाकर फेंकना सामने आ रहा है। इस पहाड़ पर दिनभर बहुत सारे लोग अपने मवेशी चराते है। विशेष बात यह है कि गर्मी के दौरान पहाड़ और जंगलों में आग लगने की घटनाओं में एकाएक बढ़ोतरी होने लगी है।
- Advertisement -