जयपुर। चित्रकूट थाना इलाके में गुरुवार देर रात एक बाइक शोरूम में आग लग गई। आग ने कुछ ही समय में विकराल रुप धारण कर लिया। आग की सूचना पर अलग-अलग जगहों ने आधा दर्जन से अधिक दमकल मौके पर पहुंची। दमकलों ने करीब पांच घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। दो मंजिला शोरूम में सर्विस सेंटर भी चलता था। आग से नई-पुरानी करीब 100 बाइक्स जलकर खाक हो गई।
पुलिस के अनुसार गांधी पथ नेमीसागर कॉलोनी में देर रात करीब ढाई बजे एक कम्पनी के दो मंजिला बाइक शोरूम में आग लग गई। आग ने कुछ ही समय में विकराल रुप धारण कर लिया। आग ने कुछ ही समय में ऊपरी मंजिल को भी आगोश में ले लिया। आग की लपटें उठती देखकर स्थानीय लोगोंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर आस-पास के अलग-अलग फायर स्टेशनों से करीब आधा दर्जन से अधिक दमकल मौके पर पहुंची और करीब पांच घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।
थानाधिकारी जहीर अब्बास ने बताया कि आग का प्राथमिक कारण शार्ट सर्किट सामने आया है। दो मंजिला इस शोरूम में बाइक की सर्विस भी की जाती है। ऐसे में आग से नई-पुरानी करीब 100 बाइक आग में जल गई। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आग लगने के दौरान यहां पर भारी मात्रा में ऑयल भी था इसी कारण आग को बुझाने में काफी समय लग गया।