जयपुर। श्याम नगर थाना इलाके में शनिवार देर शाम घर में बने गार्डन में भीषण आग लग गई। जिससे आसपास दहशत का माहौल बन गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन दमकलों की सहायता से आग पर काबू पाया। लेकिन आग बुझाने से पहले ही गार्डन में रखा सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया और लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया।
एएफओ तपेंद्र सिंह के बताए अनुसार श्याम नगर में स्थित कृष्णा मार्ग पर एक घर के अंदर बने गार्डन में देर शाम करीब 7 बजे अचानक से आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। आग से गार्डन में रखा लाइट डेकोरेशन का सामान व एक बाइक जल कर राख हो गई। सूचना पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशकक्त के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने के पुख्ता कारणों का कुछ पता नहीं चला है।