जयपुर। पिंक सिटी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित प्रेस प्रीमियर लीग-2025 का सोमवार को के.एल.सैनी स्टेडियम में फर्स्ट इंडिया न्यूज बनाम राजगंगा टीम के बीच खेला गया। जिसमें फर्स्ट इंडिया विजेता रही।
उपमुख्यमंत्री प्रेम चन्द बैरवा, भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़, रवि नैयर एवं फर्स्ट इण्डिया सीईओ पवन अरोड़ा ने विजेता एवं उपविजेता टीम को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सभी खिलाड़ियों से मुलाकात कर उत्साहवर्धन किया। फाइनल के पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथियों ने फर्स्ट इण्डिया को विजेता एवं राजगंगा को उपविजेता ट्राफी दी।
फर्स्ट इण्डिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 183 रन बनाएं लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजगंगा की टीम 166 रन ही बना सकी। फर्स्ट इण्डिया ने फाइनल मुकाबला जीत प्रतियोगिता विजेता बनी।
क्लब अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़, महासचिव योगेन्द्र पंचौली कोषाध्यक्ष गिरिराज प्रसाद गुर्जर, उपाध्यक्ष विमल सिंह तंवर, राहुल भारद्वाज एवं कार्यकारिणी सदस्य डॉ. मोनिका शर्मा, पुष्पेन्द्र भारद्वाज, अनिता शर्मा, ओमवीर भार्गव, सिद्धार्थ उपाध्याय, नमोनारायण अवस्थी, संजय गौतम, सुश्री शालिनी श्रीवास्तव, उमंग माथुर ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ भेंट किया।