जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने चलाए जा रहे अवैध शराब के विशेष अभियान के तहत मुहाना, करधनी, प्रतापनगर एवं सांगानेर सदर थाना इलाके में आबकारी अधिनियम में पांच प्रकरण दर्ज कर एक महिला सहित पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों के पास अवैध देशी शराब के 956 पव्वे (लगभग 20 पेटी), अंग्रेजी शराब के 35 पव्वे, बीयर की 105 बोतल (लगभग 09 पेटी) एवं बिक्री राशि 1800 रुपये बरामद की है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को मध्यनजर रखते हुए सीएसटी ने मुहाना, करधनी, प्रतापनगर एवं सांगानेर सदर थाना इलाके में आबकारी अधिनियम में पांच प्रकरण दर्ज कर शुभम खटीक निवासी मालपुरा जिला टोंक हाल मुहाना जयपुर,रोहिताश राजावत निवासी करधनी जयपुर, सरोज देवी निवासी चाकसू हाल करधनी जयपुर ,विष्णु भगवान शर्मा निवासी टोंक हाल महेश नगर जयपुर और कैलाश गुर्जर निवासी बरौनी जिला टोंक हाल सांगानेर सदर जयपुर को गिरफ्तार किया है।
जिनके पास से पुलिस ने अवैध देशी शराब के 956 पव्वे (लगभग 20 पेटी), अंग्रेजी शराब के 35 पव्वे, बीयर की 105 बोतल (लगभग 09 पेटी) एवं बिक्री राशि 1800 रुपये को बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपितों से और भी कई वारदातें खुलने की संभावना जताई जा रही है।