जयपुर। चौमूं थाना पुलिस ने दस दिन पहले एक पेट्रोल पंप पर हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से वारदात के दौरान काम में ली गई बाइक और नब्बे हजार रुपए बरामद किए गए हैं। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि बीस दिसम्बर को एक पेट्रोल पंप पर हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी कानाराम योगी (19) निवासी जोगियों का मोहल्ला खोरा लाड़खानी मनोहरपुर, बलवीर मीणा (19) निवासी कूलर फैक्ट्री के पास त्रिवेणी नगर जयसिंहपुरा खोर जयपुर, भीम सिंह उर्फ भीमा (21) निवासी कागोदा की ढाणी रामजीपुरा नायला कानोता जयपुर, मुकेश उर्फ लोकेश मीणा (19) निवासी कांवरिया की ढाणीआमा मोड हरिकिशनपुरा नायला कानोता, राकेश कुमार उर्फ राजवीर (24) निवासी दवाला की ढाणी आमा मोड के पास हरिकिशनपुरा नायला कानोता को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने वारदात के दौरान काम में ली गई बाइक और नब्बे हजार रुपए की नकदी बरामद की है।
आरोपी कानाराम योगी पेट्रोल पंप पर ही काम करता था और उसने चोरी की योजना बनाई और 20 दिसंबर को खुद ने छुट्टी लेकर अपने साथियों के साथ इस वारदात को अंजाम दिया। रात करीब दो बजे पेट्रोल पंप की केबिन में रखे गल्ले को उठाकर ले गए और मोरीजा पुलिया के पास गल्ले को फेंक दिया और गल्ले में रखे 1 लाख 90 हजार रुपए का बंटवारा कर लिया। इधर पेट्रोल पंप संचालक ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए थाना इलाके में लगे एक दर्जन से अधिक जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी सहायता से पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ और उनके आपराधिक रिकार्ड भी पुलिस खंगाले में जुटी हुई है।
थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 22 दिसंबर को मधुसूदन शर्मा निवासी गोविंद नगर चौमूं ने थाने में मामला दर्ज कराया था कि भारत पेट्रोल पंप पर रात करीब 2 बजे पेट्रोल पंप के पास बनी एक केबिन में गल्ला रखा हुआ था। जिसमें करीब 1 लाख 90 हजार रुपए की नकदी रखी हुई थी। इस दौरान पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कानाराम योगी ने इस पूरी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बनाई।
उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया और रात्रि के समय अपने दो-तीन साथियों को लेकर पेट्रोल पंप के आसपास इलाके पर आ गया और इस दौरान रात्रि को कानाराम योगी ड्यूटी से ऑफ था और पेट्रोल पंप की केबिन में रखे गल्ले को उठाकर फरार हो गए। मोरीजा रोड पुलिया के पास गल्ले को फेंककर फरार हो गए और नकदी लेकर चुरा ले गए।