जयपुर। मनोहरपुर थाना इलाके में एक मेडिकल छात्रा से गैंगरेप करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शांतनु कुमार ने बताया कि झारखंड निवासी 21 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया कि वह मनोहरपुर में किराए से रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। वह 9 जनवरी को वह अपनी एक साथी के साथ मनोहरपुर में ज्वैलरी खरीदने आई थी। ज्वैलरी खरीदने के बाद वह एक कैफे में चली गई। वहां पर 6 युवक उसे पकड़ कर कैफे के बैसमेंट में ले गए।
वहां पर बदमाशों ने उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया। इसके बाद उसे बदहवास हालत में छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद उसे साथी ने अस्पताल में भर्ती करवाया। आरोपियों ने उसे घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीडिता ने घटना के सम्बंध में 8 फरवरी को शिकायत दी। इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और 12 घंटे में आरोपियों को दबोच लिया।
पुलिस इस मामले में 20 टीमों का गठन किया और इन टीमों ने मनोहरपुर, शाहपुरा, अचरोल और चंदवाजी के आस-पास के 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शांतनु कुमार ने बताया कि इस मामले में चंदवाजी निवासी 19 वर्षीय सचिन, 24 वर्षीय ओमप्रकाश, 22 वर्षीय संजय और मनोहरपुर निवासी 20 वर्षीय लोकेश एवं 25 वर्षीय रोहिताश को गिरफ्तार किया गया है। एक नाबालिग आरोपी को निरुद्ध किया गया है।