जयपुर। मुरलीपुरा थाना इलाके में सचिवालय में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर एक युवक से साढ़े पांच लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार मुरलीपुरा निवासी रामपाल गुर्जर ने मामला दर्ज करवाया कि अरुण शर्मा ने उसे सचिवालय में नौकरी लगवाने का वादा किया और उससे कई बार में 557400 रुपए ले लिए। इस दौरान आरोपी ने उसे सचिवालय के फर्जी दस्तावेज भी दिए । यह मामला 2021 से चला रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
केवाईसी अपडेट करने के नाम पर महिला के खाते से निकाले करीब 2 लाख
मानसरोवर थाना इलाके में केवाईसी अपडेट करने के नाम पर एक महिला के खाते से साइबर ठगों ने करीब दो लाख रुपए निकाल लिए। पुलिस के अनुसार शिप्रापथ निवासी निर्मला कुल्हारी ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पास किसी ने फोन किया और कहा कि आपकी केवाईसी अपडेट नहीं है।
इससे आपका खाता बंद हो जाएगा। केवाईसी अपडेट करने के नाम पर उससे ओटीपी सहित अन्य जानकारी ले ली और फिर उसके खाते से 199710 रुपए निकाल लिए। ठगी का पता उसे मोबाइल पर रुपए निकाले जाने का मैसेज आने पर लगा। इस पर पीडिता ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया।