March 15, 2025, 7:26 am
spot_imgspot_img

अपहरण व डरा धमका कर लूटने वाले गिरोह की एक महिला सहित पांच बदमाश गिरफ्तार

जयपुर। विद्याधर नगर थाना पुलिस ने ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अपने गिरोह के मोबाइल नम्बर फीड कर आमजन को अपने चूंगल मे फंसाकर अपहरण व डरा धमका कर लूटपाट करने वाली गिरोह के एक महिला सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह में एक होटल का संचालक भी शामिल है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि पुर। विद्याधर नगर थाना पुलिस ने ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अपने गिरोह के मोबाइल नम्बर फीड कर आमजन को अपने जंगल मे फंसाकर अपहरण एव डरा धमका कर लूटपाट करने वाले 23 वर्षीय कलीमुनिशा उर्फ निशा पुत्री अकबर मुल्ला निवासी बलरामपुर शहर यूपी, 32 वर्षीय संदीप कुमार पुत्र शेर सिंह निवासी नारखेडा खैरथल तिजारा, 24 वर्षीय साहिल कुमार शर्मा पुत्र नवनीत कुमार शर्मा निवासी खैरथल, 27 वर्षीय अनूप यादव पुत्र अशोक कुमार निवासी आनंदपुर कोटपूतली, 21 वर्षीय ललित यादव पुत्र धनपत सिंह निवासी कालू का खैरथल तिजारा और 25 वर्षीय राहुल चौधरी पुत्र बाबूलाल जाट निवासी गौतम पथ रामनगर सोडाला को गिरफ्तार किया है।

पुलिस जांच पड़ताल में सामने आया है कि अपहरण एव लूट की वारदात को अंजाम देकर आरोपी मोबाइल से साक्ष्य डिलीट कर फरार हो जाते थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी किसी को डराने-धमकाने के लिए एक महिला का उपयोग करते थे। इस गिरोह की मदद करने वाले एक होटल संचालक को भी पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों को दो सौ फीट बाइपास स्थित होटल ब्लैक रॉक से गिरफ्तार किया है। आरोपी पीडित से यूपीआई स्कैन सिस्टम से रुपए लेते थे।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि आठ फरवरी को विद्याधरनगर जयपुर निवासी पीडित ने मामला दर्ज करवाया की सात फरवरी को एक बजे वह मोबाइल पर गुगल एप्पस पर शादी के लिए लड़की सर्च कर रहा था। इसी दौरान उसे एक विज्ञापन दिखाई दिया। विज्ञापन पर क्लिक करते ही उसके वाट्सअप पर एक कॉल आया। उसने कॉल पर बातचीत शुरू कर दी। आरोपी ने उसे एक लोकेशन भेज कर मिलने बुलाया।

वह उबर लेकर मोबाइल धारक की भेजी लोकेशन पर पहुंचा। विवेक विहार मेट्रो स्टेशन पर उसे एक सफेद वैगनआर दिखाई दी। गाड़ी में से चालक सहित चार लोग बैठे थे। पीडित जैसे ही उनसे बातचीत करने लगा आरोपी उसे जबरन कार में पटककर होटल में ले गए। होटल के कमरें में पहले से एक लड़की बैठी थी। उक्त चारों लोगों और महिला ने उसे होटल में डरा धमकाया। लड़की ने रुपए मांगे। रुपए नहीं देने पर उसे दुष्कर्म के केस में धमकाने की धमकी दी। मोबाइल छीन लिया। पीड़ित ने रुपए नहीं होने के चलते ऑनलाइन रुपए डलवा लिए।

एक व्यक्ति ने दायी जांघ पर चाकू से वार कर दिया। आरोपी ने उसकी यूपीआई आईडी से 90 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। आरोपियों ने घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी उसे मारपीट कर सिने स्टार के पास पटककर फरार हो गए। इस पर पीड़ित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में चार मुलजिम,एक महिला एवं होटल संचालक को गिरफ्तार किया गया। चारों आरोपी अलवर के रहने वाले है और एक अनाथ महिला को वारदात के लिए अपने साथ रखते थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles