जयपुर/चूरू। चूरू जिले में सरदारशहर थाना पुलिस ने रीको इलाके में सुनसान जगह पर डकैती की योजना बना रहे दो हिस्ट्रीशीटर समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने अवैध हथियार एक अवैध पिस्टल मय दो कारतूस, दो बांस के डंडे, मिर्च पाउडर व एक सेंट्रो कार जब्त की है। फिलहाल बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि सरदारशहर थाना पुलिस ने रीको इलाके में सुनसान जगह पर डकैती की योजना बना रहे हनुमान नाथ उर्फ गोपीनाथ (23) निवासी वार्ड नंबर 3 सुजानगढ़, फारुक उर्फ मिठिया (24) निवासी जसरासर थाना रतन नगर, धर्मेंद्र जाट (31) निवासी जलालसर थाना सदर फतेहपुर सीकर, विकास जाट (22) निवासी वार्ड नंबर 25 कस्बा सरदारशहर एवं महेश कुमार (29) निवासी जालेउ थाना सदर फतेहपुर सीकर को गिरफ्तार कर अवैध हथियार, लाठियां लाल मिर्च पाउडर व एक सेंट्रो कर जब्त की।
एसपी यादव ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने संगठित रूप से अपनी एक गैंग बना रखी है। इनके विरुद्ध अलग-अलग थानों में चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, मारपीट, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में काफी मुकदमे दर्ज है। घटना स्थल की रैकी के उपरांत हथियारों के बल पर डरा धमका कर बड़ी घटनाओ हत्या, डकैती, लूट जैसी वारदातों को अंजाम देकर अलग-अलग रास्तों से भाग जाते हैं।