जयपुर। बिंदायका थाना इलाके में निर्माणाधीन मकान में खेलते समय पड़ोसी युवक द्वारा चॉकलेट खिलाने का लालच देकर पांच वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता के पिता की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
पुलिस ने बताया कि बिंदायका निवासी युवक ने मामला दर्ज करवाया है कि 23 जनवरी को उसकी 5 वर्षीय बेटी घर के पास निर्माणाधीन मकान में खेल रही थी। इस दौरान मौका पाकर खेलते समय आरोपी पड़ोसी ने मासूम बेटी को पकड़ा और चॉकलेट खिलाने का लालच देकर उसके साथ छेड़छाड की। घर आकर मासूम गुमसुम रहने लगी और गुमसुम देखकर मासूम बेटी से उसकी मां ने पूछा। पूछने पर बच्ची ने आपबीती सुनाई। इस पर आरोपी पड़ोसी की करतूत का पता चलने पर थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।